Jab Jab Teri Surat Dekhu Song Lyrics Description From Movies- Janbaaz
Lyrics Title: Jab Jab Teri Surat Dekhu
Movies: Janbaaz
Singers: Sapna Mukherjee, Mahesh Gadhvi
Lyrics: Indivar
Music: Kalyanji-Anandji
Music Company: Gaane Sune Ansune.
जब जब तेरी सूरत देखूं Jab Jab Teri Surat Dekhu Song Lyrics In Hindi:
जाने जाना ओ जाने जाना
जाने जाना ओ जाने जाना
हो जब जब तेरी सूरत देखूं
जब जब तेरी सूरत देखूं प्यार सा दिल में जागे
हो तेरी तरफ ही दिल मुझे खींचे, क्या तू मेरा लागे
क्या तू मेरा लागे
कौन सा ये बंधन है
ये कैसा अपनापन है
किसी का ज़ोर चले ना
ये कैसी दिल की लगन है
जाने जाना ओ जाने जाना
हो जब जब तेरी सूरत देखूं
जब जब तेरी सूरत देखूं प्यार सा दिल में जागे
हो तेरी तरफ ही दिल मुझे खींचे, क्या तू मेरा लागे
क्या तू मेरा लागे
कौन सा ये बंधन है
ये कैसा अपनापन है
किसी का जोर चले ना
ये कैसी दिल की लगन है
जाने जाना ओ जाने जाना
हो प्यार नहीं कोई तन का सौदा
प्यार नहीं कोई तन का सौदा, प्यार है मन की पूजा
ओ जब से जीवन में तू आया, भाया नहीं कोई दूजा
भाया नहीं कोई दूजा
मेरी भी क्या किस्मत है, दिल में तेरी चाहत है
खिला है गुल सहारा में खुदा को भी हैरत है
जाने जाना ओ जाने जाना
फूल बनकर तेरा चेहरा मेरे हाथों में खिला है
मिलन है दिल से दिल का, बदन से बदन मिला है
तेरी चाहत की गर्मी, नरम साँसों का तूफ़ान
मोम हो गया मेरा दिल, पिघलने लगा है इमाँ
जाने जाना ओ जाने जाना
जब जब तेरी सूरत देखूं
प्यार सा दिल में जागे
हो तेरी तरफ ही दिल मुझे खींचे
क्या तू मेरा लागे
क्या तू मेरा लागे
कौनसा ये बंधन है
ये कैसा अपनापन है
किसीका ज़ोर चले ना
ये कैसी दिल की लगन है
जाने जाना ओ जाने जाना
Janbaaz Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Jab Jab Teri Surat Dekhu:
Pingback: Bollywood 90s Songs Lyrics - Fb-site.com
Pingback: स्पीकर फट जाये Speaker Phat Jaaye Lyrics In Hindi- Total Dhamaal - Fb-site.com
Pingback: Bollywood Famous Old Songs Lyrics - Fb-site.com