जब जब तुझको देखूं दिल में
आता है यह ख्याल क्यों
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं।।
फिल्मी तर्ज भजन : वाह वाह क्या बात है।
भोला भाला मुखड़ा तेरा
देख दीवाना हो जाऊं
नजर नहीं हटती तुम पर से
दिल चाहे देखे जाऊं
मन करता मैं हंसते हंसते
मन करता मैं हंसते हंसते
दिल में इसे उतार लूं
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं।।
कहते हैं अपनों की नजर ही
सबसे पहले लगती है
नजर ना लगे तुमको मेरी
दिल में चिंता रहती है
जतन करूं मैं कौन सा बाबा
जतन करूं मैं कौन सा बाबा
बतला दे एक बार तू
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं।।
हीरा मोती सोना चांदी
बाबा मेरे पास नहीं
कैसे नजर उतारू तेरी
सोनू की औकात नहीं
अगर कहे तो तन मन अपना
अगर कहे तो तन मन अपना
तेरे ऊपर वार दूं
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं।।
जब जब तुझको देखूं दिल में
आता है यह ख्याल क्यों
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं
नजरें उतार दूं नजरें उतार दूं।।
- खूब सताए तेरी याद हमको खाटू बुला ले दरबार में श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरे बाबा श्याम को बुलाकर के तो देख भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू में जाके श्याम को अपना बना लिया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मुरलिया वाले कब आओगे म्हारे देश भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में देखो बाजे बधाई भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स