जब कोई तकलीफ सताये,
जब जब मन घबराता है,
मेरे सिरहाने खड़ा कन्हैया,
सर पे हाथ फिराता है।।
लोग ये समझे मैं हूँ अकेला,
मेरे साथ कन्हैया है,
लोग ये समझे डूब रहा मैं,
चल रही मेरी नैया है,
जब जब लहरें आती है,
ये खुद पतवार चलाता है,
मेरे सिरहाने खड़ा कन्हैया,
सर पे हाथ फिराता है।।
जिनके आसूं कोई ना पोछें,
कोई ना जिनसे प्यार करे,
जिनके साथ ये दुनिया वाले,
मतलब का व्यवहार करे,
दुनियां जिसको ठुकराये,
उसे ये पलकों पे बिठाता है,
मेरे सिरहाने खड़ा कन्हैया,
सर पे हाथ फिराता है।।
प्रेम की डोर बंधी प्रीतम से,
जैसे दीपक बाती है,
कदम कदम पर रक्षा करता,
ये सुख दुःख का साथी है,
‘संजू’ जब रस्ता नहीं सूझे,
प्रेम का दीप जलाता है,
मेरे सिरहाने खड़ा कन्हैया,
सर पे हाथ फिराता है।।
जब कोई तकलीफ सताये,
जब जब मन घबराता है,
मेरे सिरहाने खड़ा कन्हैया,
सर पे हाथ फिराता है।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- कन्हैया ले चल परली पार हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- क्यों आ के रो रहा है गोविन्द की गली में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कान्हा रे थोडा सा प्यार दे चरणो मे बैठा के तार दे कृष्ण भजन लिरिक्स
- अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा मेरा काम करोगे बोलो क्या लोगे कृष्ण भजन लिरिक्स
- तुम रूठ गए जो मुझसे क्या हाल हमारा होगा
- जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए कृष्ण भजन लिरिक्स