जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
हाए मेरी बल्ले बल्ले।।
बिगड़ा मुक्कदर मेरा पल में सँवारा है,
डूबी हुए कस्तियो को दे दिया किनारा है,
मेरे हो गये निराले ठाट,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
सांवरे के बिन मुझे कोई नही भाता है,
मेरा मेरे सांवरे से प्रेम का ही नाता है,
बँधी सांवरे ने प्रेम की ये गाँठ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
सांवरे के जैसा कोई और नही देखा है,
बिगड़ी हुए किस्मतो की बदले ये रेखा है,
अब तो मौज में कटे दिन रात,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
‘चित्र विचित्र’ का यार ये पुराना है,
मेरे सरकार का तो पागल जमाना है,
ओ हम ग़रीबो की बड़ा दी औकात,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
हाए मेरी बल्ले बल्ले।।
- लेना खबर हमारी हरिदास के बिहारी चित्रविचित्र जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कब आयेगा मेरा सांवरियां भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कैसे जाऊँ सखी मैं पनियां भरन देखो कान्हा खड़े है बिरज की ओर
- दुनिया का बन कर देख लिया कान्हा का बन कर देख जरा
- मै फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कान्हा तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया है कृष्ण भजन लिरिक्स
- जनम तेरा बातों ही बीत गयो रे तुने कबहू ना कृष्ण कहो
- अवगुण चित ना धरो प्रभु मेरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं बिना दाम की दासी हूँ हरि आ जाओ हरि आ जाओ कृष्ण भजन लिरिक्स