दुर्गा माँ भजन जबसे मिला है मुझे ये दरबार अपनी तो दुनिया भजन लिरिक्स
तर्ज – टोटे टोटे हो गया दिल।
जबसे मिला है मुझे ये दरबार,
अपनी तो दुनिया बदल गई यार,
चाँदी चाँदी हो गई मेरी,
चाँदी चाँदी हो गई।।
दुःख के बादल सब दूर हुए,
खुशियाँ ही खुशियाँ छाई है,
मेरी वैष्णो माँ की किरपा से,
ये रात सुहानी आई है,
अब ना किसी की है दरकार,
अपनी तो दुनिया बदल गई यार,
चाँदी चाँदी हो गई मेरी,
चाँदी चाँदी हो गई।।
संसार में सारे घूम लिया पर,
चैन कहीं ना पाया मैं,
रोते रोते बड़ी मुश्किल से,
दरबार में माँ के आया मैं,
वैष्णो माँ ने सुनली पुकार,
अपनी तो दुनिया बदल गई यार,
चाँदी चाँदी हो गई मेरी,
चाँदी चाँदी हो गई।।
जबसे मिला है मुझे ये दरबार,
अपनी तो दुनिया बदल गई यार,
चाँदी चाँदी हो गई मेरी,
चाँदी चाँदी हो गई।।
- जनम जनम का साथ है माँ तेरा हमारा भजन लिरिक्स
- झिलमिल सितारों की चुनर मैया भजन लिरिक्स
- माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी भजन लिरिक्स
- पर्वत की चोटी चोटी पे ज्योति ज्योति दिन रात जलती है
- सुणो हे माँ टाबरियो री राजस्थानी माता भजन