collection of Bollywood songs lyrics.
Janam Janam Song Lyrics Description From Movies- Phata Poster Nikla Hero
Lyrics Title: Janam Janam
Movies: Phata Poster Nikla Hero
Singers: Atif Aslam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Pritam
Music Company: Tips.
जनम-जनम Janam Janam Song Lyrics In Hindi:
जनम-जनम, हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम, हो तू ही ज़मीं-आसमां
जनम-जनम, हो तू ही मेरे पास, माँ
जनम-जनम, हो तू ही ज़मीं-आसमां
ये है खबर, दिल में कहीं रब रहता है, मगर
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
पगली, है दुनिया
रब को मनाने मंदिर-मज़ारों तक जाती है
घर में ही मेरे होता है तीरथ
मुझको नज़र जब माँ आती है
मुझको नज़र जब माँ आती है
जनम-जनम तू मेरी अरदास, माँ
जनम-जनम तू मेरा एहसास, माँ
सच का पता दिल में ही है, पर मुझको ये पता
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
बचपन से अब तक माँ से क्या सीखा
मैं ये जहां को बतलाऊँगा
जब नाज़ होगा तुमको भी मुझपे
वो दिन यकीनन, मैं लाऊंगा
वो दिन यकीनन, मैं लाऊंगा
जनम-जनम, हूँ तेरा विश्वास, माँ
जनम-जनम, रहूँ मैं तेरे पास, माँ
इन ख्वाहिशों, इन कोशिशों से पहले तो, मगर
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
मेरे दिल में रहती, भोली-भाली मेरी माँ
Phata Poster Nikla Hero Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Janam Janam: