जनम जनम की सेवा देना,
श्री चरणों में तू रख लेना,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा साथ में रहना।।
मेरी दुआ का ऐसा असर हो,
हाथ दया का सर पर धर दो,
सेवक को इतना सा वर दो,
हे करुणाकर किरपा कर दो,
बिन तेरे इक पल ना चैना,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा साथ में रहना।।
पलको से तेरा दर में बुहारू,
आंसू से तेरे चरण पखारू,
पल पल तोहे श्याम निहारु,
नींद में तेरा नाम पुकारू,
याद में निशदिन बरसे नैना,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा साथ में रहना।।
एक जनम का क्या है कहना,
जनम जनम तक संग में रहना,
सुख दे दुःख दे हस कर सहना,
श्याम करूँ सेवा दिन रैना,
‘हर्ष’ भगत का ये ही कहना,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा साथ में रहना।।
जनम जनम की सेवा देना,
श्री चरणों में तू रख लेना,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा साथ में रहना।।
- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- top 30 krishna bhajan lyrics
- हम बाबा के लाडले हम पर किसका जोर कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- भटकूं क्यों मैं भला संग मेरे है सांवरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसे कैसे तुझसे बाबा टूटेगा ये रिश्ता पुराना कृष्ण भजन लिरिक्स
- घनश्याम तुम ना आये जीवन ये बीता जाये कृष्ण भजन लिरिक्स
- मिलता नसीबो से दर ये तुम्हारा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- भक्ति का दीप मन में जलाये रखना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तुझ बिन चैन ना पाए बाबा मन ये बावरा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- करती रहूं दीदार सांवरे कृष्ण भक्ति गीत कृष्ण भजन लिरिक्स