जग से हारा मैं तेरी शरण आ गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
जग से हारा मै तेरी शरण आ गया।।
लगा रहा है मुझे जब से देखा तुझे
मेरी तकदीर का तो ठिकाना नहीं
जब से नजरे मिलाई पता ना चला
जब से नजरे मिलाई पता ना चला
कब तेरा हो गया तू मेरा हो गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
जग से हारा मै तेरी शरण आ गया।।
श्याम तेरा नाम का जाम जिसने पीया
चढ़ गया तो फिर दिल से उतरता नहीं
तेरे दीदार से दिल ये भरता नहीं
तेरे दीदार से दिल ये भरता नहीं
नशा तेरा किया तो पता ना चला
कब तेरा हो गया तू मेरा हो गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
जग से हारा मै तेरी शरण आ गया।।
कब से भटक रहा दुनिया की नजर
मिल गई मुझको मंजिल में तेरी डगर
श्याम चरणों में तुझको सहारा मिला
कब तेरा हो गया तू मेरा हो गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
जग से हारा मै तेरी शरण आ गया।।
तेरी दीवानगी का असर ये हुआ
श्याम के नाम का जग दीवाना हुआ
हिंदुस्तानी तेरा दीवाना हुआ
कब तेरा हो गया तू मेरा हो गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
जग से हारा मै तेरी शरण आ गया।।
जग से हारा मैं तेरी शरण आ गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
जग से हारा मै तेरी शरण आ गया।।