जग घूम लिया सारा मैंने
तेरे जैसा कोई और नहीं
दातार कई देखे मैंने
दातार कई देखे मैंने
यूँ झोली भरता कोई नहीं
जग घुम लिया सारा मैंने
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
जब से मैं तेरे दर आया हूँ
चाहा जो मैंने सब पाया हूँ
चाहा जो मैंने सब पाया हूँ
क्युँ और कहीं जाऊ बाबा
तेरे सिवा ठिकाना ठोर नहीं
दातार कई देखे मैंने
दातार कई देखे मैंने
यूँ झोली भरता कोई नहीं
जग घुम लिया सारा मैंने
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
नाम तेरा लेता रहता हूँ
जैसे चलाये मैं चलता हूँ
जैसे चलाये मैं चलता हूँ
थामे रहना पकड़े रहना
तुम छोड़ना मेरी डोर नहीं
दातार कई देखे मैंने
दातार कई देखे मैंने
यूँ झोली भरता कोई नहीं
जग घुम लिया सारा मैंने
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
ओ रे सुंदर श्याम सलोने
बस गया दिल के कौने कौने
बस गया दिल के कौने कौने
लहरी मर्जी कहो मजबूरी
इस दिल पे चलता जोर नहीं
दातार कई देखे मैंने
दातार कई देखे मैंने
यूँ झोली भरता कोई नहीं
जग घुम लिया सारा मैंने
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
जग घूम लिया सारा मैंने
तेरे जैसा कोई और नहीं
दातार कई देखे मैंने
दातार कई देखे मैंने
यूँ झोली भरता कोई नहीं
जग घुम लिया सारा मैंने
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- नींद ना आये रे चैन ना आये रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आई आई रे कन्हाई तेरी याद आई रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू को श्याम रंगीलो रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ बाबा श्याम हमारे तुम लगते इतने प्यारे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा का बुलावा आ गया चल चलिए चल चलिए कृष्ण भजन लिरिक्स
- करता तेरी सेवा बाबा सेवादार कहलाता हूँ कृष्ण भजन लिरिक्स
- आयो मेलो सतरंगियो फागण श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम नाम की मस्ती – Beautiful Shyam Bhajan With Lyrics … Saawariya