जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे।।
तेरे पीछे कान्हा मैं तो वृन्दावन आई रे,
वृन्दावन आई रे,
ऐसी सुरीली तूने बांसुरी बजाई रे,
बांसुरी बजाई रे,
ये जीवन मोड़ लिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे।।
हुई मैं दीवानी मेने छोड़ा ये जमाना रे,
छोड़ा ये जमाना रे,
लागी लगन है अब तो श्याम को ही पाना रे,
श्याम को ही पाना रे,
ये रिश्ता जोड़ लिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे।।
कैसे मैं आऊं तेरी टेढ़ी है डगरिया रे,
टेढ़ी है डगरिया रे,
तुमको रिझाऊं कैसे बांके सावंरिया रे,
बांके सावंरिया रे,
ये घूँघट खोल दिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे।।
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे,
ओ रसिया तेरे पीछे,
जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- साँवरिया के आगे मैं ऊबो कर जोड़ जया किशोरी जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी ज़िंदगी को सहारा दो बाबा उमा लहरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू आगे आगे चल बाबा मै पीछे पीछे आऊंगा कृष्ण भजन लिरिक्स
- बेटी हूँ ना मैं तेरी श्याम दर पे बुला लेना कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार बाबा मेरा रखता खयाल कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसी बंसी बजाई श्याम ने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- radha krishna bhajan lyrics