Chhod Aaye Hum Song Lyrics Description From Movie- Maachis
Lyrics Title: Chhod Aaye Hum
Movie: Maachis
Singers: Hariharan, Suresh Wadkar, Vinod Sehgal, K.K.
Lyrics: Gulzar
Music: Vishal Bhardwaj
Music Company: Sony Music India.
छोड़ आये हम Chhod Aaye Hum Song Lyrics In Hindi:
छोड़ आये हम वो गलियाँ
छोड़ आये हम वो गलियाँ
छोड़ आये हम वो गलियाँ
छोड़ आये हम वो गलियाँ
जहाँ तेरे पैरों के कँवल गिरा करते थे
हंसे तो दो गालों में भँवर पड़ा करते थे
जहाँ तेरे पैरों के कँवल गिरा करते थे
हंसे तो दो गालों में भँवर पड़ा करते थे
हे तेरी कमर के बल पे नदी मुडा करती थी
हँसी तेरी सुन सुन के फसल पका करती थी
छोड़ आये हम वो गलियाँ
छोड़ आये हम वो गलियाँ
हो जहां तेरी ऐड़ी से धूप उड़ा करती है
सुना है उस चौखट पे अब शाम रहा करती है
जहां तेरी ऐड़ी से धूप उड़ा करती है
सुना है उस चौखट पे अब शाम रहा करती है
लटों से उलझी लिपटी एक रात हुआ करती थी
हो कभी कभी ताकीये पे वो भी मिला करती है
छोड़ आये हम वो गलियाँ
छोड़ आये हम वो गलियाँ
दिल दर्द का टुकड़ा है
पत्थर की डली सी है
एक अंधा कुआं है या
एक बंध गली सी है
एक छोटा सा लम्हा है
जो ख़त्म नहीं होता
मैं लाख जलाता हूँ
ये भस्म नहीं होता
ये भस्म नहीं होता
छोड़ आये हम वो गलियाँ (वो गलियाँ)
छोड़ आये हम वो गलियाँ
Maachis Movie Other Song Lyrics :