Chhupana Bhi Nahin Aata Song Lyrics Description From Movies- Baazigar
Lyrics Title: Chhupana Bhi Nahin Aata
Movies: Baazigar
Singers: Vinod Rathod
Lyrics: Rani Malik
Music: Anu Malik
Music Company: Venus.
छुपाना भी नहीं आता Chhupana Bhi Nahin Aata Song Lyrics In Hindi:
छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हे हे हे आह आह आह, ला ला ला
हथेली पर तुम्हारा नाम
लिखते है मिटाते है
हथेली पर तुम्हारा नाम
लिखते है मिटाते है
तुम्ही से प्यार करते है
तुम्ही से ही क्यूँ छुपाते है
तुम्ही से ही क्यूँ छुपाते है
जुबान पे बात हैं लेकिन सुनाना ही नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
मोहब्बत कैसे करते है
कोई तो हमको समझाए
मोहब्बत कैसे करते है
कोई तो हमको समझाए
कहीं ऐसा ना हो के
प्यार बिन उम्र कट जाए
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुम से मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
चोरी चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते है
हे चोरी चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते है
हाले दिल सुनाने से
ना जाने क्यूँ डरते है
ना जाने क्यूँ डरते है
कितना पागल दिल है मेरा मनाना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
Baazigar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chhupana Bhi Nahin Aata: