collection of Bollywood songs lyrics.
Chori Chori Dil Tera Song Lyrics Description From Movie- Phool Aur Angaar
Lyrics Title: Chori Chori Dil Tera
Movie: Phool Aur Angaar
Singers: Kumar Sanu, Sujata Goswamy
Lyrics: Rani Malik
Music: Anu Malik
Music Company: Saregama.
चोरी चोरी दिल तेरा Chori Chori Dil Tera Song Lyrics In Hindi:
चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर ना जायेंगे
चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर ना जायेंगे
तू मेरे माथे की बिंदिया
तू नैनों का काजल है
मैं बरखा तू बादल है
तू मेरी आँखों की निंदिया
तू ही मेरा जीवन है
मैं हूँ दिल तू धड़कन है
धड़कनों से तुझे चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर ना जायेंगे
तुमसे मिल के जाना है रिश्ता ये पुराना है
लगता नहीं के कभी हम थे अजनबी
फासले मिटाए हैं यूँ करीब आये हैं
खिल रही हर तरफ वफ़ा की चांदनी
चांदनी से तुझे चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर ना जायेंगे
मैं तेरी बाहों में साजन
सारी उम्र गुजारूंगी
बस तुझको ही चाहूंगी
मैं तुझको दुल्हन बना के
अपने संग ले जाऊँगा
तेरे नाज़ उठाऊंगा
मेहँदी प्यार की रचाएंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
चोरी चोरी दिल तेरा चुरायेंगे
अपना तुझे हम बनायेंगे
धीरे धीरे पास तेरे आयेंगे
आ के दूर फिर ना जायेंगे.
Phool Aur Angaar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chori Chori Dil Tera: