collection of Bollywood songs lyrics.
Chori Chori Jab Nazrein Mili Song Lyrics Description From Movie- Kareeb
Lyrics Title: Chori Chori Jab Nazrein Mili
Movie: Kareeb
Singers: Kumar Sanu, Sanjivani
Lyrics: Rahat Indori
Music: Anu Malik
Music Company: Tips.
चोरी चोरी जब नज़रें मिली Chori Chori Jab Nazrein Mili Song Lyrics In Hindi:
ये क्या हुआ कैसे हुआ
ये कब हुआ क्या पता
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा
चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा
चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
क्या जाने क्या मिल गया
क्या जाने क्या खो गया
तूने ये क्या कर दिया
मुझको ये क्या हो गया
पलकें झुकी पलकें उठी
क्या कह दिया क्या सुना
फूलों के ख्वाबों में आकर
खुश्बू चुरा ले गयी
बदल का आँचल भी आकर
ओ पागल हवा ले गयी
फूलों के ख्वाबों में आकर
खुश्बू चुरा ले गयी
हे बादल का आँचल भी आकर
पागल हवा ले गयी
एक फूल ने एक फूल से
फिर कान में कुछ कहा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा
चोरी में भी है मज़ा
रिश्तों के नीले भँवर
कुछ और गहरे हुए
तेरे मेरे साये हैं
पानी पे ठहरे हुए
जब प्यार का मोती गिरा
बन ने लगा दायरा
चोरी चोरी जब
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी
चोरी चोरी ये दिल ने कहा
हो चोरी में भी है मज़ा है
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
Kareeb Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chori Chori Jab Nazrein Mili: