चेहरे चेहरे में नज़र आये,
चेहरा तेरा।
दोहा – एक दस्तक हुई दिल पर,
तेरे दीदार से,
हो गए हम तेरे,
देखा जो तूने प्यार से।
चेहरे चेहरे में नज़र आये,
चेहरा तेरा,
बंध गया तुमसे श्याम बंधन,
ये गहरा मेरा,
चेहरे चेहरे में नज़र आए,
चेहरा तेरा।।
पहले खुद को लताएं वन की,
हम बनाएंगे,
आके खाटू में तेरे चरणों से,
लिपट जायेंगे,
हम पे पड़ जाए जो तेज नैनो का,
सुनहरा तेरा,
चेहरे चेहरे में नज़र आए,
चेहरा तेरा।।
तुझसे लागि लगन हमारी,
अब ना छूटेगी,
प्रेम की डोर तेरी मेरी,
ना श्याम टूटेगी,
क्योकि दिल पे हमारे रहता है,
पहरा तेरा,
चेहरे चेहरे में नज़र आए,
चेहरा तेरा।।
पास में अपने रखी मैंने,
निशानी तेरी,
तब से होने लगी अमर हर,
कहानी मेरी,
सजाया चुन चुन के फूलों से,
ये सेहरा तेरा,
चेहरे चेहरे में नज़र आए,
चेहरा तेरा।।
आज तक़दीर को हम अपनी,
आज़मायेंगे,
पाके ‘धीरज’ दीवाना दिल को,
हम बनाएंगे,
‘अंजलि’ के लबों पे नाम है,
ठहरा तेरा,
चेहरे चेहरे में नज़र आए,
चेहरा तेरा।।
चेहरे चेहरे में नज़र आए,
चेहरा तेरा,
बंध गया तुमसे श्याम बंधन,
ये गहरा मेरा,
चेहरे चेहरे में नज़र आए,
चेहरा तेरा।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- ज़िन्दगी मिल गई है मुझे श्याम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कब आओगे मुरलिया वाले भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बंसी बजाने वाले पहले क्यों प्रीत लगाई भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कभी राम कभी श्याम बने भक्तो के घर लख्खा जी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- वन में चले रघुराई संग उनके सीता माई भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कृष्ण लेते है ब्रज से विदाई की मैया मोहे याद ना करे फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ओ साँवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बजरंगी महाराज तुम्हे भक्त बुलाते है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- new Filmi Tarj best Bhajan Lyrics
- top seleceted Filmi Tarj best Bhajan Lyrics
- लाया हूँ श्रद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स