collection of Punjabi songs lyrics.
Chura Liya Song Lyrics Description From Album- Sachet-Parampara
Lyrics Title: Chura Liya
Singers: Sachet Tandon, Parampara Tandon
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Sachet-Parampara
Music Company: T-Series.
चुरा लिया Chura Liya Song Lyrics In Hindi:
कुछ कहानियां समन्दर की तरह होती है
जरुरी भी अधूरी भी
एक किनारे से पूरा समुन्दर नही दिखता ना
ये कहानी पता नही समन्दर है या जरुरी है
मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया?
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
इल्ज़ाम ना तू लगा, मैं चोर नहीं दिल की
मेरा है ख़याल, तू ले ख़बर जा और कहीं दिल की
इल्ज़ाम ना तू लगा, मैं चोर नहीं दिल की
मेरा है ख़याल, तू ले ख़बर जा और कहीं दिल की
अब देख ना तू ऐसे करके नज़रें सवालिया
कोई और होगा जिसने तेरा दिल है चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया?
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
मेरे पास एक दिल था, वो तुमने चुरा लिया
मैं अजनबी, तू अजनबी
चलते हैं वहाँ, मिलते हैं जहाँ दिल दुनिया से लापता
चल नई दुनिया में जाएँ, डर लगे तो मुस्कुराएँ
ख़्वाब देखें और गाएँ बेवजह
मैंने आज ख़्वाब तेरा पल में अपना बना लिया
मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया?
ओ, मेरे पास एक दिल था, वो भी तुमने चुरा लिया
धीरे-धीरे तू मेरे अरमान दिल का हुआ
इश्क़ तेरा क्यूँ मेरे ईमान दिल का हुआ
तू मिला तो इस दफ़ा सौदा नज़र से यूँ हुआ
आँखों के क़सूर में नुकसान दिल का हुआ
ना दिल भर के बाते की थी
ना फिर मिलने का वादा था
ये किस्सा तो आधा था
Other Song Lyrics
Official Music Video of Chura Liya: