चुप चाप बैठे सरकार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।
तुमने बुलाया हम चले आए,
तेरे द्वार पे बाबा,
दर पे बुलाकर मुँह को छिपा के,
बैठे क्यू मेरे बाबा,
गौर करो ना एक बार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।
कितनी परीक्षा लिख दी है बाबा,
तूने भाग्य में मेरे,
अफ़सोस है ये डूब रही है,
नैय्या सामने तेरे,
हँसने लगा है संसार हो,
हँसने लगा है संसार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।
हमको लगा ये चौखट तुम्हारी होगी,
मेरा किनारा,
हालत तो देखो दर पे हूँ तेरे,
फिर भी ढूँढू सहारा,
भक्ति हुई है शर्मसार,
भक्ति हुई है शर्मसार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।
इतने दुखो को,
तू ही बता दे बाबा कैसे सहूँगा,
तुझसे नही तो मै दिल की बता दे,
बोल किससे कहूँगा,
सुन ले तू मेरी पुकार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।
चुप चाप बैठे सरकार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- जीवन में सुख दुःख आते खाटू श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- थारी मोर की छड़ी को फटकारो लागे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- झूले राधा प्यारी झुलाए रहे बांके बिहारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हमने ने ये दरबार सजाया श्याम जी तेरे लिए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तूने इतना जो मुझको दिया मेरे बाबा तेरा शुक्रिया भजन
- आयी ग्यारस की पावन रात मोर सा मन म्हारा डोले रे कृष्ण भजन लिरिक्स
- ग्यारस की रात फिर आयी रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जब दिल तेरा घबराए खाटु में चले आना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दर्शन की सांवरे लगाई है लगन भजन कृष्ण भजन लिरिक्स