चित्रकूट शुचि धाम है,
प्रभु का सुहाना,
प्रभु का सुहाना,
भक्ति भावना भरे हृदय में,
दिल से जिसने माना।।
वचन पिता के माने,
लखन सिया संग आये,
हुई साधना पूरी,
ग्यारह बरस बिताये,
नीति रीति रिषियों से जानी,
आगे हुए रवाना,
चित्रकूट शुचि धाम हैं,
प्रभु का सुहाना,
प्रभु का सुहाना।।
शुचि सरिता मंदाकिनी,
अत्रि प्रिया हैं लायी,
जो त्रिदेव किये बालक,
परम सती कहलायी,
दर्शन करके मत्गयेन्द्र के,
कामद् के ढिंग जाना,
चित्रकूट शुचि धाम हैं,
प्रभु का सुहाना,
प्रभु का सुहाना।।
स्वर्णावृत हैं कामद्,
दुःख दरिद्र हर लेते,
शक्ति भक्ति सुत वैभव,
मनवांछित फल देते,
रामधारि बन गये शिरोमणि,
सबने ऐसा माना,
चित्रकूट शुचि धाम हैं,
प्रभु का सुहाना,
प्रभु का सुहाना।।
पैदल हो परिकरमा,
कुछ दण्डवत हैं करते,
जीवन की बाधाएं,
दुखड़े पल में हरते,
तपोभूमि ये रामलला की,
एक बार तो आना,
चित्रकूट शुचि धाम हैं,
प्रभु का सुहाना,
प्रभु का सुहाना।।
चित्रकूट शुचि धाम है,
प्रभु का सुहाना,
प्रभु का सुहाना,
भक्ति भावना भरे हृदय में,
दिल से जिसने माना।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- चित्रकूट शुचि धाम है प्रभु का सुहाना भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- गुजरी तेरी कृपा से प्रभु जिंदगी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Filmi Tarj Bhajan ke Lyrics
- सुमर ले राम को तजके तू मान भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- हारे के सहारे मुझे तुम बिन ना आराम फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा मेरा वादा है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स