चाहे जैसे मुझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं
तेरा ही था तेरा ही हूँ
तेरा रहूँगा मैं
चाहे जैसे मूझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं।।
फिल्मी तर्ज भजन : तेरी गलियों का हूँ आशिक।
तुम्हारे नाम का मोती ही
मेरी दौलत है
ये रुतबा और ये शोहरत भी
तेरी बदौलत है
तू है सागर मैं हूँ कतरा
तुझ संग बहूँगा मैं
तू है सागर मैं हूँ कतरा
तुझ संग बहूँगा मैं
चाहे जैसे मूझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं।।
मेरा मन अब नहीं लगता है
जग की बातों में
अपनी उंगली थमा दी मैंने
तेरे हाथों में
जिस तरफ ले चलो मुझको
वहीँ चलूँगा मैं
जिस तरफ ले चलो मुझको
वहीँ चलूँगा मैं
चाहे जैसे मूझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं।।
गम की रातें लगेंगी जैसे
सुख का सवेरा है
बस तू इक बार जो कहदे की
हाँ तू मेरा है
फिर तो हर एक सितम हसकर
ही सहूंगा मैं
फिर तो हर एक सितम हसकर
ही सहूंगा मैं
चाहे जैसे मूझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं।।
जिसकी अटकी है जान तुझमे
मैं वो परिंदा हूँ
तू मेरे साथ है इस आस पे
मैं जिन्दा हूँ
सोनू की आस जो टूटी तो
जी ना सकूँगा मैं
सोनू की आस जो टूटी तो
जी ना सकूँगा मैं
चाहे जैसे मूझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं।।
चाहे जैसे मुझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं
तेरा ही था तेरा ही हूँ
तेरा रहूँगा मैं
चाहे जैसे मूझे रख लो
कुछ ना कहूँगा मैं।।
- जब जब भी विपदा आई मेरा श्याम बना है सहाई भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम से ही पहचान मेरी भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- अब तो बाबा सुन लो हम भक्तों की दरकार श्याम जी भजन लिरिक्स
- krishna bhajan lyrics hindi old
- जब से खाटू आया खाटू वाला बना मेरा भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- विश्वास जरुरी है खाटू श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- म्हारा खूब सज्या रे दीनानाथ म्हारा मन मोह लिया श्याम जी भजन लिरिक्स
- हम है वृंदावन के वासी हम राधे राधे गाते है भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- खाटू धाम हमारा श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स