चाहे खुशी हो गम हो
आँखें ये जब भी नम हो
मुझे सांवरा नजर आए
मेरा सांवरा नजर आए
मन भी हो जब ये घायल
सर पर हो काले बादल
मुझे सांवरा नजर आए
मेरा सांवरा नजर आए
चाहें खुशी हो गम हो।।
फिल्मी तर्ज भजन: ये दुआ है मेरी रब से।
परेशान मन ये जब भी
हैरान होके डोले
खामोश लब ये आंखें
सारा भेद खोले
मजधार में हो नैया
कोई ना हो खिवैया
मुझे सांवरा नजर आए
मेरा सांवरा नजर आए
चाहें खुशी हो गम हो।।
मेरा श्याम पे भरोसा
मजबूत हो गया है
तन मन ये सारा जीवन
इनका ही हो गया है
हो खिलाफ जब फिजाएं
अंजान जब हो राहे
मुझे सांवरा नजर आए
मेरा सांवरा नजर आए
चाहें खुशी हो गम हो।।
मेरे श्याम ने सवारी
तकदीर ये हमारी
मोहित पे अब चढ़ी है
इनकी खुमारी
माया में जब मैं भटकू
रिश्तो में जब भी अटकू
मुझे सांवरा नजर आए
मेरा सांवरा नजर आए
चाहें खुशी हो गम हो।।
चाहे खुशी हो गम हो
आँखें ये जब भी नम हो
मुझे सांवरा नजर आए
मेरा सांवरा नजर आए
मन भी हो जब ये घायल
सर पर हो काले बादल
मुझे सांवरा नजर आए
मेरा सांवरा नजर आए
चाहें खुशी हो गम हो।।
Singer/स्वर- कुमार दीपक।