Char Din Ki Chandni Song Lyrics Description From Movies- Dillagi
Lyrics Title: Char Din Ki Chandni
Movies: Dillagi
Singers: Suraiya
Lyrics: Shakeel Badayuni
Music: Naushad Ali
Music Company: Shemaroo.
चार दिन की चाँदनी Char Din Ki Chandni Song Lyrics In Hindi:
चार दिन की चाँदनी थी फिर अँधेरी रात है
हम इधर है वो उधर है बेक़सी का साथ है
चार दिन की चाँदनी थी फिर अँधेरी रात है
हम इधर है वो उधर है बेक़सी का साथ है
क्या खबर थी उन का दामन हाथ से छूट जायेगा
ग़म के हाथों ज़िन्दगी का कारवां लुट जायेगा
दिल लगा कर ग़म उठाये क्या अनोखी बात है
चार दिन की चाँदनी थी फिर अँधेरी रात है
हम इधर है वो उधर है बेक़सी का साथ है
मिट रही हे मेरी दुनिया और में देखा करूँ
हाय ये मुस्किल के दिन कैसे बिताऊँ क्या करूँ
दिल के मालिक लाज मेरी अब तुम्हारे हाथ है
चार दिन की चाँदनी थी फिर अँधेरी रात है
हम इधर है वो उधर है बेक़सी का साथ है
Dillagi Movie Other Song Lyrics :