collection of Bollywood songs lyrics.
Chand Chhupta Hai Song Lyrics Description From Movie- Aap Ke Saath
Lyrics Title: Chand Chhupta Hai
Movie: Aap Ke Saath
Singers: Aruna Irani, Shabbir Kumar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music Company: Gaane Sune Ansune.
चाँद छुपता हैं Chand Chhupta Hai Song Lyrics In Hindi:
मम्म ला रा ला ला ओ हो हो ला लालाला
विमल तुम किसी और को
तो नहीं चाहते ना
जाने क्यों मेरा मन इसी
सोच में डूबा रहता हैं
बोलो ना ऐ मेरी जान
चाँद छुपता हैं
सूरज निकलता हैं
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
चाँद छुपता हैं
सूरज निकलता हैं
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
चाँद छुपता हैं
जब जब तू मेरे पास नहीं होती
तब तब मेरे ज़िंद जान नहीं होती
जब जब तू मेरे पास नहीं होती
तब तब मेरे ज़िंद जान नहीं होती
आँखों से छम छम गिरते हैं मोती
तेरी याद में तन मन मचलता हैं
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
चाँद छुपता हैं
विमल डार्लिंग तुम हर
वीक गाडी चेंज करता
क्या गाडी के साथ साथ
लड़की भी बदलता हम्म
ऐसा ना कहो मेरे सपनो की रानी
अरे ऐसा ना कहो मेरे सपनो की रानी
तुम्ही से हुयी हैं शुरू ये कहानी
होगी तुम्ही पे ख़त्म जवानी
रंग बदलते हैं
मौसम बदलता हैं
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
चाँद छुपता हैं
जान हमने अपना
सब कुछ तुम्हे दे दिया
अब्ब अगर तुमने
बेवफाई की तो खुदा कसम
हम इन् लहरों में डूब मरेंगे
तुमको यकीन आये ना तो आजमालो
अपनी किसी सुन्दर सहेली को बुलवा लो
सहेली सहेली क्यों
मैं देखु उसे तो शर्त लगाओ
बस तेरा जादू इस दिल पे चलता हैं
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
चाँद छुपता हैं
सूरज निकलता हैं
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
तेरे नाम का दीया जलाता हैं
चाँद छुपता हैं
Aap Ke Saath Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chand Chhupta Hai: