collection of Bollywood songs lyrics.
Chal Chal Re Naujawan Song Lyrics Description From Movie- Ek Phool Do Mali
Lyrics Title: Chal Chal Re Naujawan
Movie: Ek Phool Do Mali
Singers: Mohammed Rafi, Asha Bhosle
Lyrics: Prem Dhawan
Music: Ravi
Music Company: Saregama.
चल चल रे नौजवान Chal Chal Re Naujawan Song Lyrics In Hindi:
चल चल रे नौजवान
चल चल रे नौजवान
जीना तेरा काम नहीं
मरना तेरी शान
चल चल रे नौजवान
परबत पे चढ़े जा
बिन मौत मरे जा
जायेगी तेरी जान मगर
होगा तेरा नाम
चल चल रे नौजवान
चल चल रे नौजवान
कैसे जाऊ आगे
सासुजी कैसे जाऊ आगे
ऊँचा पहाड़ नीचे गहरी गहरी खायी डर लगे
कैसे जाऊ आगे
सासुजी कैसे जाऊ आगे
जो वादा किया वो
निभाना पड़ेगा
सर फुट जाये चाहे
टांग टूट जाये तुझ को
जाना पड़ेगा
जो वादा किया वो
निभाना पड़ेगा
तू अपनी मम्मी के
कहने में आकर
क्यों खील खिलाती है
मुझ को सताकर
एक दिन तू होगी उधास
देखेगी जब मेरी लाश
हो कर के लड़के क्यों करता बहाने
रग रग तेरी कोई जाने नाजाने
लेकिन मैं हूँ तेरी सास, जानू तू है बदमाश
जिंदगी भर नहीं छोड़ छोडूगा तेरी बेटी का हाथ
छोड़ दे गर तू मदर इन लॉ ये पहाड़ की बात
छोड़ दे गर तू मदर इन लॉ ये पहाड़ की बात
अब देर ना कर मेरे लाला
तेरी राह तके है हिमाला
अब देर ना कर मेरे लाला
तेरी राह तके है हिमाला
खाने पड़ेंगे घुसे थप्पड़
और जो तूने टाला रे
अब देर ना कर मेरे लाला
तेरी राह तके है हिमाला
अल्ला दुहाई है दुहाई है
कैसा फिसड्डी ये जवायी है
साथ कसाई मोटी बिवी है दिल की खोटी
साथ कसाई मोटी बिवी है दिल की खोटी
आज तो जमके बनहि है अल्ला दुहाई है दुहाई है
अगर है तू एक सच्चा हसबंड जा जा
मर्द है तू ना मर्दो जैसी बाते क्यों नहीं करता
मर्द है तू ना मर्दो जैसी बाते क्यों नहीं करता
मेरी जान तुम्हारी खिड़की में
एक प्यार का टच तो रहता है
मेरी जान तुम्हारी खिड़की में
एक प्यार का टच तो रहता है
अफ़सोस मगर ये तेरी मम्मी का
मुंह सूजा सूजा रहता है
मुंह सूजा सूजा रहता है
जूते को रहने दो जूता ना उठाओ
जूते को रहने दो जूता ना उठाओ
जूता जो उठ गया तो ये भी हो जायेगा
मेरी तरह गंजा मेरी तरह गंजा
मैं चला मैं चला, सर पे बांधे कफ़न
मौत के नींद में, टाटा ऐ जानेमन
मैं चला मैं चला
ये रस्ते पहाड़ के चढ़ना उछल उछल के
ये रस्ते पहाड़ के चढ़ना उछल उछल के
हाँ जी ना नजर आएगी फिर जो जरा फिसल फिसल के
ये रस्ते पहाड़ के चढ़ना उछल उछल के
Ek Phool Do Mali Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Chal Chal Re Naujawan:
http://www.youtube.com/watch?v=I6RlLVak03Y&feature=emb_err_woyt