चरणों से लिपट जाऊं धूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के।।
तेरी भक्ति की खुशबू उडाता रहूँ,
तेरा पल पल मैं दीदार पाता रहूँ,
लहराऊं कटी में नूपुर बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के।।
मेरी विनती यही अपना लो मुझे,
बृज का कोई फूल बना लो मुझे,
आऊं कोई कदम्ब का मूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के।।
तेरे वृन्दाविपिन में पड़ा ही रहूँ,
तेरे दर्शन की जिद पे अड़ा ही रहूँ,
पड़ जाऊं कालिंदी का फूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के।।
तेरा पागल तेरा ही दीवाना हूँ मैं,
आप बगिया और फिर विराना हूँ मैं,
रहूँ सूक्षम रहूँ या अस्थूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के।।
चरणों से लिपट जाऊं धूल बन के,
तेरे बंगले में लग जाऊं फूल बन के।।
- दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सपनो में आता क्यूँ नहीं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बांके बिहारी तेरी याद सताए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जिस दिन सिर मैं अपना कहीं और झुकाऊं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरे रखले मुझे सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna bhajan in lyrics hindi
- मैं ना ना करती हार गई रंग डार गयो कृष्ण भजन लिरिक्स
- आ जाओ सरकार दिल ने पुकारा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
Pingback: Top 20 Krishna Bhajan Lyrics - Fb-site.com