घनश्याम सांवरियां मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥
तुम दिन बंधु हितकारी,
आये हम शरण तिहारि,
काटो जनम मरण के फेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥
विषयों के जाल मे फंसकर,
मोह ममता के पाश मे कसकर,
दुख पाये मै नाथ घनेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥
हम दिन हीन संसारी,
आशा एक नाथ तुम्हारी,
तेरे चरण कमल के चेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥
तुने लाखो पापी तारे,
नही कोई गुणदोष विचारे,
खड़ा भिक्षु द्वार पे तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- कन्हैया ले चल परली पार हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- क्यों आ के रो रहा है गोविन्द की गली में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कान्हा रे थोडा सा प्यार दे चरणो मे बैठा के तार दे कृष्ण भजन लिरिक्स
- अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा मेरा काम करोगे बोलो क्या लोगे कृष्ण भजन लिरिक्स
- तुम रूठ गए जो मुझसे क्या हाल हमारा होगा
- जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ सांवरे दुःख से बचाते रहोगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊं रज बनके कृष्ण भजन लिरिक्स
- आली बस गयो श्याम मोरे मन में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- काली कमली वाला मेरा यार है हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे प्रीतम प्यारे तेरी पल पल याद सताए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चोरी चोरी माखन खाइ गयो रे वो तो छोरो ग्वाल को
- लेके गोदी में खिलाल्यो बाबा श्याम बिलखे थारो गिगलियो कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna bhajan lyrics in hindi
- नैया मझधार मेरी टूटी पतवार मेरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम का बर्थडे आ गया हम नाचेंगे जी भर के कृष्ण भजन लिरिक्स