घनश्याम मेरे,
भगवान मेरे,
तू है तो दुनिया,
कितनी हंसी है,
जो तू नहीं तो,
कुछ भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
तू ही मेरे जीवन का,
सच्चा सपना है,
तू है तो ये मेरा जीवन,
लगता अपना है,
ये रिश्ते नाते झूठे,
सगा कोई भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
तू है तो हो जाती है,
हर मुश्किल आसान,
मैं एक नन्हा सा बालक,
तू मेरा भगवान,
तेरे जैसा दीन दयाला,
कोई भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
तू कृष्ण कन्हैया कान्हा,
तू है रास रचैया,
तू चीर बढईया कान्हा,
तू रास रचैया,
तेरी प्यारी प्यारी सूरत,
मन में बसी है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
घनश्याम मेरे,
भगवान मेरे,
तू है तो दुनिया,
कितनी हंसी है,
जो तू नहीं तो,
कुछ भी नही है,
घनश्याम मेरें,
भगवान मेरे।।
- अखियों से दिल में उतरना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लाज हमारी रखने वाला साँवरिया ही है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- शायद मेरे बाबा को खयाल मेरा आया है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं चरण शरण में आया हूँ भवसागर पार करो
- कान्हा थारे वास्ते मोहन थारे वास्ते भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बस कुछ दिनों की बात है श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम धणी आ जाना मोरछड़ी लहराना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरे तेरे बिना भी क्या जीना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लेकर के अवतार जरा अब जल्दी आ जाओ सांवरिया सरकार