हरियाणवी भजन घणा सिरीयस केस हो भोले हल्के में क्यूं लेरा
गायक – नरेश जांगड़ा।
घणा सिरीयस केस हो भोले,
हल्के में क्यूं लेरा,
मेरे देश में कुछ होगा तो,
कौन नाम रटेगा तेरा।।
हो जणे जणे न पुछ पुछ के,
तेरे धाम पे आया हो,
कोरोना वायरस इसा फैलग्या,
सबने खतरा बताया हो,
सबपे त विश्वास उठ गया,
तू राख भरोसा मेरा,
मेरे देश में कुछ होगा तो,
कौन नाम रटेगा तेरा।।
मेरे देश की चाबी बाबा,
तेरे हाथ में दे दी हो,
चिंता में मनै नींद ना आवै,
बिल्कूल ना सै सोदी हो,
भोले नाथ ले बात मान,
ना टोह लूं कुंआ झेरा,
मेरे देश में कुछ होगा तो,
कौन नाम रटेगा तेरा।।
बलराज शामदो रामरतन भी,
या अरदास लगारया है,
कोरोनावायरस खत्म बणादे,
देश पे संकट भारया सै,
नरेश जांगड़ा जिला कैथल में,
गाम बुढाखेड़ा मेरा,
मेरे देश में कुछ होगा तो,
कौन नाम रटेगा तेरा।।
घणा सिरीयस केस हो भोले,
हल्के में क्यूं लेरा,
मेरे देश में कुछ होगा तो,
कौन नाम रटेगा तेरा।।
- जय बोलो सोटे आलै की मेहंदीपुर घाटै आलै की
- भगत कित पड़ के सो गया रे भाई क्यों ना खाटू आया लिरिक्स
- देना हो तो दे दे सांवरे क्यों ज्यादा तरसावे से भजन लिरिक्स
- मेरी मैया दर्श दिखादे री मेरी अखियों की प्यास बुझादे री