collection of Bollywood songs lyrics.
Ghata Chha Gayee Hai Song Lyrics Description From Movie- Waaris
Lyrics Title: Ghata Chha Gayee Hai
Movie: Waaris
Singers: Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar
Lyrics: Verma Malik
Music: Uttam-Jagdish
Music Company: T-Series.
घटा छा गयी है Ghata Chha Gayee Hai Song Lyrics In Hindi:
घटा छा गयी है बहार आ गयी है
हो घटा छा गयी है बहार आ गयी है
हो ये रुत हमपे यु मेहरबान हो गयी
मोहब्बत मेरी अब जवा हो गयी है
घटा जो छा गयी है बहार आ गयी है
हो मैं प्यासा राही तू पनघट की रानी
बुझा प्यास मेरी तेरी मेहरबानी
घटा छा गयी है बहार आ गयी है
ये दूरिया फासले क्यूँ
अब दिल से दिल को जोड़ दो
ये दूरिया फासले क्यूँ
अब दिल से दिल को जोड़ दो
आ तुझको बाहों में भर लूँ
आ तुझको बाहों में भर लूँ
हो लाज़ के पहरे तोड़ दो
कही खो गयी हूँ, तेरी हो गयी हूँ
हो मैं प्यासा राही तू पनघट की रानी
बुझा प्यास मेरी तेरी मेहरबानी
घटा छा गयी है बहार आ गयी है
तू मेरे बचपन का साथी
खेली खेल तेरे अंगना
तू मेरे बचपन का साथी
खेली खेल तेरे अंगना
आयी जवानी तो पहेना
आयी जवानी तो पहेना
कंगना तेरे नाम का
दिल आ गया है
के नशा छा गया है
हो ये रुत हमपे मेहरबा हो गयी है
मोहब्बत मेरी अब जवा हो गयी है
घटा छा गयी है बहार आ गयी है
लेके ज़माने की खुशियाँ
आ चल मेरे संग में
लेके ज़माने की खुशियाँ
आ चल मेरे संग में
ये तेरी काया है कोरी
ये तेरी काया है कोरी
हो रंग दू प्यार के रंग में
उतरे जो सावन मन गाए साजन
हो मैं प्यासा राही तू पनघट की रानी
बुझा प्यास मेरी तेरी मेहरबानी
घटा छा गयी है बहार आ गयी है
घटा छा गयी है बहार आ गयी है
घटा छा गयी है बहार आ गयी है
Waaris Movie Other Song Lyrics :
a
Official Music Video of Ghata Chha Gayee Hai: