Bollywood songs lyrics.
Gori Tera Nakhra Song Lyrics Description From Movie- Aashiq
Lyrics Title: Gori Tera Nakhra
Movie: Aashiq
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Sanjeev Darshan
Music Company: Tips.
गोरी तेरा नखरा Gori Tera Nakhra Song Lyrics In Hindi:
गोरी तेरा नखरा दिल को भाये
तेरी अदा तो आग लगाए
गोरी तेरा नखरा दिल को भाये
तेरी अदा तो आग लगाए
आई लव यू दिल ये कहता है
दिल में तू ही रहता है
साँसों में तेरा प्यार बेहता है
गोरी तेरा नखरा दिल को भाये
तेरी अदा तो आग लगाए
Thinking About You Talking About You
Every Night And Day
Thinking About You Talking About You
Honey Keep It Up
देखो देखो देखो दिल ये मेरा
कैसी कैसी बातें करता है
देखो देखो देखो दिल ये मेरा
कैसी कैसी बातें करता है
देख के तुझको जीता है
ये चेहरे पे तेरे मरता है
रहके तुझसे दूर सनम
मै भी आहें भरती हूँ
सिर्फ तुम्हारी चाहत है
पर कहने से डरती हूँ
ऐसा कहके मुझको यारा
तूने किया घायल
गोरी तेरा नखरा दिल को भाये
तेरी अदा तो आग लगाए
दुनिया में लाखों हुस्न वाले
कोई नहीं तेरे जैसा है
दुनिया में लाखों हुस्न वाले
कोई नहीं तेरे जैसा है
होंगे बड़े मजनू इस जहाँ में
कोई नहीं आशिक़ ऐसा है
देख के ये दीवानापन
तेरी बाते मान गयी
तू मेरा सच्चा आशिक़ है
जानेमन पहचान गयी
प्यार में तेरे जानेजाना
मैं तो हुआ पागल
गोरी तेरा नखरा दिल को भाये
तेरी अदा तो आग लगाए
आई लव यू दिल ये कहता है
दिल में तू ही रहता है
साँसों में तेरा प्यार बेहता है
गोरी तेरा नखरा दिल को भाये
तेरी अदा तो आग लगाए
Aashiq Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Gori Tera Nakhra: