collection of Punjabi songs lyrics.
Gulu Gulu Song Lyrics Description From Album- ZB Rai
Lyrics Title: Gulu Gulu
Singers: ZB Rai
Lyrics: ZB Rai
Music: Rohit Exe
Music Company: ZB.
गुलु गुलु Gulu Gulu Song Lyrics In Hindi:
ऐ तेरा भाई ZB
मेरा दिल लेके तुम कहा भाग रही हो
2 बज गया फिर भी जाग रही हो
समुन्दर का पानी है ब्लू ब्लू
मेरी सोना का गाल पूरा गुलु गुलु
तुमको देखते ही दिल मेरा फ़िदा हो गया
बैड बंदा तेरे लिये सीधा हो गया
हमको भी चढ़ गया प्यार का बुखार
बचपन से सिंगल था अभी हुआ प्यार
टिप टिप गिरती हो पानी बन के
सपनो में आने लगी रानी बन के
तेरे पप्पा को चाहिए दामाद पैसो वाला
मैं बारात लेके आउंगा अम्बानी बन के
बारात लेके आयेंगे तुम रेडी रहना
मेरे साथ में आएगी मेरी छोटी बहना
तुम इतनी सुन्दर हो क्या ही कहना
मेरी मम्मी को प्यार से तुम माई कहना
सूरज को बोल देंगे नीचे आएगा
खायेगा लाफा जो तेरे पीछे आएगा
छोड़ के ना जायेंगे तुमको हम कही
यादव का बेटा खाते है दूध दही
रात भर सपना में आने लगी हो
मेरा दिल का धड़कन बढाने लगी हो
समुन्दर का पानी है ब्लू ब्लू
मेरी सोना का गाल पूरा गुलु गुलु
ऐ गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
मेरी सोना का गाल पूरा गुलु गुलु
ऐ गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
मेरी सोना का गाल पूरा गुलु गुलु
रेडी होके पग्ली से मिलने गया
उसका ठुमका झुमका मेरा दिल ले गया
आर्डर किया फटसे चाय आ गया
अरे बाप रे बाप उसका भाई आ गया
बन ठन के कहा जा रही हो
शर्दी में गर्मी बड़ा रही हो
खा रही हो तुम दूध और मलाई
जीजाजी बोले तुम्हारा छोटा भाई
लैला मजनू सजना का सजनु
सोना का हार ZB का प्यार
प्यार करने का मेरा अलग तरीका
शादी के बाद चलेंगे अमेरिका
मेरा दिल लेके तुम कहा भाग रही हो
2 बज गया फिर भी जाग रही हो
समुन्दर का पानी है ब्लू ब्लू
मेरी सोना का गाल पूरा गुलु गुलु
ऐ गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
मेरी सोना का गाल पूरा गुलु गुलु
ऐ गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
ऐ गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु गुलु
मेरी सोना का गाल पूरा गुलु गुलु
Other Song Lyrics
Official Music Video of Gulu Gulu: