शिवजी भजन गुरु शिव को बना लीजिए भक्ति से घर सजा लीजिये
गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये।।
गुरु सेवा से ही ज्ञान का,
ज्योति दिल में जला लीजिये।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये।।
शिष्य बनने से जो कुछ मिला,
दुसरो को बता दीजिए।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये।।
गुरु शिव से न अच्छे कोई,
अगर हो तो बता दीजिए।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये।।
कर नही है तो लाचार है,
है तो ताली बजा दीजिये।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये।।
गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये।।
- मेरे भोले बाबा की नगरिया में भजन लिरिक्स
- शिव शम्भू सा निराला कोई देवता नहीं है भजन लिरिक्स
- महाकाल की शरण में शिव भजन लिरिक्स
- शिव की जटा से बरसे गंगा की धार है भजन लिरिक्स
- कालो के काल की जय हो महाकाल की भजन लिरिक्स