गुरुदेव भजन गुरुवर ने आकर जगा दिया चौरासी की नींद में लिरिक्स
गुरुवर ने आकर जगा दिया,
चौरासी की नींद में,
गुरुवर ने आके जगा दिया,
सतगुरु जी ने आके जगा दिया,
चौरासी की नींद में।।
पता नही मैं कौन था,
आया कहा से क्या पता,
कृपा करी गुरुदेव जी ने,
काग से हंसा बना दिया,
चौरासी की नींद में,
गुरुवर ने आके जगा दिया,
चौरासी की नींद में।।
मोती था एक सिप में,
सिप समुद्र में डाल दिया,
मेहर करि गुरुदेव जी ने,
भवसागर से उबार दिया,
चौरासी की नींद में,
गुरुवर ने आके जगा दिया,
चौरासी की नींद में।।
अंत समय की भूल थी,
भूल में वस्तु अमोल थी,
दया करि गुरुदेव जी ने,
अमृत प्याला पिला दिया,
चौरासी की नींद में,
गुरुवर ने आके जगा दिया,
चौरासी की नींद में।।
गुरुवर ने आकर जगा दिया,
चौरासी की नींद में,
गुरुवर ने आके जगा दिया,
सतगुरु जी ने आके जगा दिया,
चौरासी की नींद में।।
- हमें प्रभु से मिलाने को जगत में संत आते है भजन लिरिक्स
- आ दरश दिखा दे गुरुदेव तुझे तेरे लाल बुलाते है भजन लिरिक्स
- सुना है हमने ये वेद पुराणो में प्रभु तो बसते है गुरु के प्राणों में
- धन्य तुम्हारा गुरुदेव जी मुझ पर जो उपकार किया भजन लिरिक्स