गरीबो के दाता हो,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
जो तुमने करोडो की,
बिगड़ी सँवारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।
गुजारा ना होगा,
गर तू खफा है,
अगर तू मेरा है,
तो बेशक नफा है,
मै सदियों से तेरे हूँ,
दर का भिखारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हों,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।
तू भंडार है यूँ,
सुना है दया का,
शहंशाह है तू ही,
सारे जहाँ का,
क्या तोहिन होगी,
दया की तुम्हारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हों,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।
ज़माने के मालिक,
मेरी आरजू है,
तुम्ही से ओ सांवलिया,
मेरी गुफ्तगू है,
खता कौन काशी की,
सुध क्यों बिसारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
गरीबो के दाता हों,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।
गरीबो के दाता हों,
अगर तुम मुरारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी,
जो तुमने करोडो की,
बिगड़ी सँवारी,
मेरी पार नैया,
लगानी पड़ेगी।।
- कब आओगे लाज मेरी लूट जाएगी क्या तब आओगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सब झूमो नाचो वो आने वाला है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कभी तेरी चौखट ना छोड़ेंगे हम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जबसे श्याम गलियों में यूँ मिल गए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटु धाम है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- रोती है तेरी याद में आँखे झुकी झुकी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी ज़िन्दगी सवर जाए अगर तुम मिलने आ जाओ कृष्ण भजन लिरिक्स