गणेश भजन गजानन राखो लाज हमारी भजन लिरिक्स
गजानन राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव है,
और पारवती महतारी,
गजानन राखो लाज हमारी।।
सबसे पहले तुम्हे बुलाए,
आओ गजानन आओ,
विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य तुम,
बाधा विघ्न मिटाओ,
आज वंदना करते है हम,
हे जग के उपकारी,
गजानन राखों लाज हमारी।।
मंगल दीप जलाकर तुमको,
मोदक भोग लगाए,
और आरती करे तुम्हारी,
कंचल थाल सजाए,
रिद्धि सिद्धियां चवर ढुरावे,
और पूजा करे तुम्हारी,
गजानन राखों लाज हमारी।।
गजानन राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव है,
और पारवती महतारी,
गजानन राखो लाज हमारी।।
- मेरे हृदये करो परवेश जी तेरी जय जय जय हो गणेश जी
- मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश भजन लिरिक्स
- म्हारी चिंता हरो म्हारा नाथ थाने भगत बुलावे है
- मेरे देवा गजानंद की महिमा नियारी भजन लिरिक्स