collection of Punjabi songs lyrics.
Khudara Aakar Song Lyrics Description From Album- Nayeem Shah
Lyrics Title: Khudara Aakar
Singers: Nayeem Shah
Lyrics: Arafat Mehmood
Music: Nayeem-Shabir
Music Company: Zee.
खुदारा आकर Khudara Aakar Song Lyrics In Hindi:
दर्द करने लगा है इल्तजायें
ढून्ढ करके कहीं से तुझको लाएं
क्यों जुदा हो गयी है अपनी राहें
जाने किसकी लगी है बद्दुआएं
लापता दिल पूछता है तू कहाँ है
खुदारा आकर आकर, परेशां दिल पर दिल पर
रहम कर मिल कर मिल कर, मोहब्बत में
खुदारा आकर आकर, परेशां दिल पर दिल पर
रहम कर मिल कर मिल कर, मोहब्बत में
सुबह से रात तक मैं तुझी को ढूंढ़ता हूँ
नहीं आती हैं नींदें बस आँखें मूँदता हूँ
तेरे आने का लालच मैं दिल को दे चुका हूँ
इसी हफ्ते मिलोगी मैं ये भी कह चूका हूँ
लौट आ दिल मेहरबानी मांगता है
खुदारा आकर आकर, परेशां दिल पर दिल पर
रहम कर मिल कर मिल कर, मोहब्बत में
खुदारा आकर आकर, परेशां दिल पर दिल पर
रहम कर मिल कर मिल कर, मोहब्बत में
चाँद मेरे लौट आ ढूंढे दिल का आसमान
देखूँ तेरा रास्ता मेहरबान दिल बेचारा बेजुबान
पूछता है तू कहाँ दर्द कर दे कम ज़रा मेहरबान
खुदारा आकर..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Khudara Aakar: