collection of Punjabi songs lyrics.
Khidki Song Lyrics Description From Album- Papon
Lyrics Title: Khidki
Singers: Papon
Lyrics: Amarabha Banerjee
Music: Amarabha Banerjee
Music Company: Sony Music India.
खिड़की Khidki Song Lyrics In Hindi:
खिड़की पे तेरे सुबह मेरी होती
चाय के प्याले के तरह तू साथ होती
हलके से तेरा यूँ हसना
शर्मा के सर झुकाना
हाँ यह प्यार ही है
है ना.. हम्म..
हाँ यह प्यार ही है
बोलो है ना..
मोरा सैयां मोहसे बोले ना हाए
मोरा सैयां हाए मोहसे बोले ना हाए
मोरा सैयां मोहसे बोले ना हाए
धीमे से इक दिन मेरे घर तू आना
सातों जनम मुझको तेरे संग बीताना
सपने मेरेरोते फिरें
खिड़की पे जो तू ना दिखे
ढलते ही शाम आयी रौशनी
यह क्या मगर हो गया
जो गाने सुनाए थे खिड़की पे बैठे
जो सपने सजाये थे खिड़की पे बैठे
यूँ बेवफाई के परदे गिरा कर
तोडा मेरा दिल क्यों तूने ऐसे
क्या यह प्यार ही है
यह है क्या?
अगर यह प्यार नहीं
तो है क्या?
क्या यह प्यार ही है
यह है क्या?
अगर यह प्यार नहीं
तो है क्या?
मोरा सैयां मोहसे बोले ना हाए
मोरा सैयां मोहसे बोले ना हाँ
मोरा सैयां मोहसे बोले ना
मोरा सैयां मोहसे बोले ना
Other Song Lyrics
Official Music Video of Khidki: