खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा
जो भी आके शरण इनकी लेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
फिल्मी तर्ज भजन : मेरी प्यारी बहनिया बनेगी।
हारे का सहारा श्याम लखदातार है
तीन बाण धारी श्याम लीले का सवार है
शरण में आए उनका करता बेड़ा पार है
नाम जपने से संकट हरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
कोई ना हमारा यहाँ जग है बेगाना
सांवरे के नाम से ही चलता है जमाना
जिसने भी प्रेम से है श्याम को पुकारा
पल भर की ना देरी करेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
तेरा ही भरोसा मुझे तेरा ही सहारा
तू ही मेरी मंज़िल श्याम तू ही किनारा
केमिता का सांवरे अब तू ही खेवनहारा
श्याम गुणगान तेरा करेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा
जो भी आके शरण इनकी लेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
झोलियाँ खाली सबकी भरेंगे
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा।।
- हर सांस रटे तेरा नाम मेरे श्याम धणी घनश्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मांगना है तो फिर प्यार मांग लो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मोहन आए बसो मेरे मन में भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरी बिच भंवर में है मेरी नैया कन्हैया पार करो श्याम जी भजन लिरिक्स
- म्हाने बहलावो ना श्याम बाता में श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स