खाटू वाला श्याम हमारा
कलयुग का अवतार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।
फिल्मी तर्ज भजन : प्यार हमारा अमर रहेगा।
जबसे तेरी शरण में आया
दुनिया में पहचान है पाई
हाथ पकड़ कर तुमने बाबा
हर पल हमको राहें दिखाई
तुमने ही तारा तुमने उबारा
हमपे किया उपकार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।
तुमने बाबा अपना बना के
उजड़े चमन को फिर से खिलाया
हर गए थे फिर हम तो बाबा
हारे हुए को तुमने जिताया
दर ये तुम्हारा छूटे ना बाबा
छूटे चाहे संसार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।
जब भी हमने दिल से पुकारा
बाबा तुमको सामने पाया
आँखों के आंसू पोंछ के बाबा
गोद बिठाकर लाड़ लड़ाया
चेष्टा तेरी महिमा गाए
कर दो भव से पार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।
खाटू वाला श्याम हमारा
कलयुग का अवतार
हारे का है तू ही सहारा
दीनो का दातार।।