खाटू में बैठा बाबा श्याम
स्वर्ग से सुन्दर इनका धाम
हारे का साथी ये यारों का यार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार।।
तेरे मंदिर की छटा निराली
कोई भी जाए ना दर से खाली
सच्चे मन से जो कोई ध्याये
मन की मुरादें पल में पाए
ग्यारस का तूने दरबार सजाया है
भक्तों को अपने दर पे बुलाया है
हारे का साथी ये यारों का यार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार।।
मोरवी नंदन तू कहलाया
बर्बरीक का रूप लेके लाया
तीन बाणो से है शक्तिशाली
इनसा ना जग में कोई महादानी
शीश का दान देके वचन निभाया है
कलयुग में कृष्ण रूप बनके ये आया है
हारे का साथी ये यारों का यार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार।।
खाटू में बैठा बाबा श्याम
स्वर्ग से सुन्दर इनका धाम
हारे का साथी ये यारों का यार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार
मेरे श्याम धणी की वहां सरकार।।
- सांवलिये तेरा मुझको दीदार हो जाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझे गम नहीं इस बात का साया भी ना मेरे संग हैं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- चारभुजा रा नाथ थारी सेवा करा दिन रात भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- bhajans krishna bhajan lyrics hindi
- ये बाबा बहुत बड़ा है श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- किस्मत संवर गयी है तेरी शरण में आकर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- एक चीज म्हे माँगा बाबा ना करियो इंकार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लौ तू लगा श्याम से खाटूश्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तुझे अपना जान के बाबा मैं तेरे दर पर आऊं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे खुले गए यशोदा मैया भाग रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स