खाटू में जबसे आई,
मिट गए है दुःख सारे,
तुम ही हो आज से श्याम,
माता पिता हमारे,
खाटू में जबसे आयी,
मिट गए है दुःख सारे।।
सुनती थी श्याम तुमने,
हारों की ही जिताया,
संकट में प्रेमियों ने,
बाबा तुझे ही पाया,
तेरी दया से टलते,
जीवन के दुःख सारे,
खाटू में जबसे आयी,
मिट गए है दुःख सारे।।
तेरी दया से सांवरे,
जीवन में ना कमी है,
सूखा पड़ा था जीवन,
तुझसे हुई नमी है,
तेरी कृपा जो हो गई,
हो गए है वारे न्यारे,
खाटू में जबसे आयी,
मिट गए है दुःख सारे।।
यूँ ही चलाते रहना,
जीवन की मेरी नैया,
तुम ही हो मेरे राम अब,
तुम ही हो कन्हैया,
ना होना दूर ‘रवि’ से,
बालक है हम तुम्हारे,
खाटू में जबसे आयी,
मिट गए है दुःख सारे।।
खाटू में जबसे आई,
मिट गए है दुःख सारे,
तुम ही हो आज से श्याम,
माता पिता हमारे,
खाटू में जबसे आयी,
मिट गए है दुःख सारे।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- इतनी किरपा करना तुम्हे नाथ नहीं भूलूँ भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मैं गुड़िया तेरे आँगन की श्याम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बिरज की छोरी से राधिका गौरी से भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मोहे भा गया बंशीवाला बन गयी जोगनिया भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- रंग मत डाले रे सांवरिया म्हाने गुजर मारे रे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- फागण की रुत ये लाई बहार भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जब भी आवाज लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स