collection of Bollywood songs lyrics.
Kya Roop Hai Tera Song Lyrics Description From Movie- Raja Ki Aayegi Baraat
Lyrics Title: Kya Roop Hai Tera
Movie: Raja Ki Aayegi Baraat
Singers: Udit Narayan, Poornima
Lyrics: Sameer
Music: Aadesh Shrivastava
Music Company: Shemaroo.
क्या रूप है तेरा Kya Roop Hai Tera Song Lyrics In Hindi:
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
तू गज़ब की चीज़ सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
तू मेरा महबूब सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम
झुल्फे रेशम तेरी चेहरा तेरा खूब
जैसे बादलों से चल के आई धूप
चाहे जितना भी तू मुझसे हो अनजान
खुसबू दे देती है फूलो की पहचान है
तेरे बदन की डाली मस्ती में लहराए
तेरे गोरे तन पे चंदा भी शर्माए
बदले सारा आलम जब लू तेरा नाम
तेरा साथ है जैसे हो रंगो की शाम
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
तू मेरा महबूब सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम
संगम सात सुरों का तेरे साथ लगे
तू है रिम ज़िम सावन ये अहसास लगे
तेरी एक आहट से मैं मेरा झूमे
जैसे सुबह की किरणे धरती को चूमे
तेरे खातिर मेरा ये दीवाना पन
साहिल से टकराये जैसे लहरों का दामन
तेरे आजाने से अरमान खिल जाए
नदी कोई सागर में जैसे मिल जाए
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
तू गज़ब की चीज़ सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
क्या रूप है तेरा क्या रंग है तेरा
तू मेरा महबूब सनम
तुझको तो पाने के खातिर
कुछ भी कर जायेंगे हम
कुछ भी कर जायेंगे हम
Raja Ki Aayegi Baraat Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kya Roop Hai Tera: