जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम,
क्या रिश्ता है तेरा,
मुझसे ओ बाबा श्याम,
जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम।।
-तर्ज- – सावन का महीना।
ना नरसी शबरी मैं,
ना ही मैं तो मीरा,
ना ही मैं सुदामा जैसा,
मित्र हूँ तेरा,
पर तूने बनाये बाबा,
मेरे बिगड़े हुए हर काम,
तुमने बनाये बाबा,
मेरे बिगड़े हुए हर काम,
क्या रिश्ता हैं तेरा,
मुझसे ओ बाबा श्याम,
जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम।।
दुनिया की लागे मुझको,
प्रीत पराई,
तुम ही पिता हो मेरे,
तुम्ही मेरे भाई,
जब भी विपदा आई,
मैंने लिया है तेरा नाम,
क्या रिश्ता हैं तेरा,
मुझसे ओ बाबा श्याम,
जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम।।
‘हितु’ को बाबा एक,
तेरा सहारा,
तेरे नाम से पहचाने,
संसार सारा,
मैं ना चूका पाऊंगा,
तेरे एहसानो का दाम,
क्या रिश्ता हैं तेरा,
मुझसे ओ बाबा श्याम,
जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम।।
जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम,
क्या रिश्ता है तेरा,
मुझसे ओ बाबा श्याम,
जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम।।
- मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बनवारी मेरी नैया को तुम भव से पार लगा जाओ फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- लाखो के दुःख लिए हर दातिए झोलियाँ गरीबों की भी भर दातिए
- मैया जी देना वरदान जी होके दयावान करें हम तुम्हारा गुणगान
- माँ की हर बात निराली है माता भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तुम्ही मेरी मैया जीवन खिवैया तुम्ही आसरा हो भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- सावन का महीना आया है बहार के लिए उमा लहरी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- इस लायक मैं नहीं था बाबा तूने खूब दिया है उमा लहरी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेरा सर्वेश्वर मेरा है श्याम भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- थारा सु यारी म्हे कर लिया भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- हम श्याम बिहारी के चेले है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तेरी रहमत भरी नजरे इनायत मुझ पे हो जाये फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मुझे बेटा कहकर बुलाना पड़ेगा भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स