Bollywood songs lyrics.
Kaun Main Haan Tum Song Lyrics Description From Movie- Ajnabee
Lyrics Title: Kaun Main Haan Tum
Movie: Ajnabee
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Anu Malik
Music Company: Tips.
कौन मैं हाँ तुम Kaun Main Haan Tum Song Lyrics In Hindi:
हाँ तुम्हे तुम्हे तुम्हे
हम चाहते है
हाँ तुम्हे तुम्हे तुम्हे
हम चाहते है
देखो ना तुम से दूर जाकर
तुम्हारे पास आते है
कौन मैं हाँ तुम
बस तुम उफ़्फ़ हो
हाँ तुम्हे तुम्हे तुम्हे
हम चाहते है
हाँ तुम्हे तुम्हे तुम्हे
हम चाहते है
देखो ना तुम से दूर जाकर
तुम्हारे पास आते है
कौन मैं हाँ तुम
बस तुम उफ़्फ़ हो
थोड़ी सी मस्ती थोड़ा नशा है
कैसे बताऊँ इस दिल में क्या है
कोई अदा से बिजली गिराये
कोई नज़र से जादू चलाये
जाना मैंने जाना है
तू मेरा दीवाना है
कोई अनजाना है
कोई परेशान है
कौन मैं हाँ तुम
बस तुम उफ़्फ़ हो
हो ये हुस्न तेरा कातिल बड़ा है
सारा ज़माना इस पे फ़िदा है
करने लगी है रुत बेईमानी
बच के है रेहना हमको दीवानी
देखो आँखों आँखों में
ऐसी मुलाकातों में
लुटे कोई बातों में
देखे कोई प्यार से
कौन मैं हाँ तुम
बस तुम उफ़्फ़ हो
हाँ तुम्हे तुम्हे तुम्हे
हम चाहते है
हाँ तुम्हे तुम्हे तुम्हे
हम चाहते है
देखो ना तुम से दूर जाकर
तुम्हारे पास आते है
कौन मैं हाँ तुम
बस तुम उफ़्फ़ हो
कौन मैं हाँ तुम
बस तुम उफ़्फ़ हो
Ajnabee Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kaun Main Haan Tum: