कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके,
भुला क्युँ दिया हमें, अपना बना के।
अभी मैंने तुमको निहारा नहीं है,
तुम्हारे सिवा कोई हमारा नहीं है,
चले क्युँ गए श्याम दीवाना बना के,
भुला क्युँ दिया हमें, अपना बना के।
अभी मेरी आखों मे आसूँ भरे है,
जखम मेरे दिल के अभी भी हरे हैं ,
चले क्युँ गए श्याम बंसी बजा के,
भुला क्युँ दिया हमें, अपना बना के।
अगर तुम ना आये तो दिल क्या करेगा ,
तुम्हारे लिए ही तड़पता रहेगा ,
निभाना नहीं था तो पहले ही कहते,
बुझाते हो क्युँ आग दिल मे लगा के।
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके,
भुला क्युँ दिया हमें, अपना बना के।
- Top 10krishna bhajan lyrics
- जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मोहन हमारे मधुबन में तुम आया ना करो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार बाबा मेरा रखता खयाल कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसी बंसी बजाई श्याम ने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- radha krishna bhajan lyrics
- मैं तुमको श्याम बुलाऊँ सादर घर में पधराऊँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स