दुर्गा माँ भजन कोई भाव से मेरी मैया को मना ले भजन लिरिक्स
स्वर – देवेन्द्र पाठक जी।
तर्ज – इस प्यार से मेरी तरफ।
कोई भाव से मेरी मैया को मना ले,
कोई भाव से माँ को चुनरी चढ़ा दे,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा।।
गंगा जल से मेरी माँ को नहला दे,
रोली चन्दन मेरी माँ को लगा दे,
माँ को लगा दे,
फिर प्यार से अड़हुल का हार चढ़ा दे,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा।।
कानो में अम्बे माँ के कुंडल पहना दे,
हाथों में जगदम्बे के मेहन्दी लगा दे,
माँ को सजा दे,
फिर प्यार से माँ को पायल पहना दे,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा।।
हलवा पुड़ी चने का भोग लगा दे,
सातों बहिन संग भेरव भैया को चढ़ा दे,
भैया को चढ़ा दे,
‘राघवेन्द्र’ को ‘देवेन्द्र’ ये बता दे,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा।।
कोई भाव से मेरी मैया को मना ले,
कोई भाव से माँ को चुनरी चढ़ा दे,
भाग्य जग जाएगा,
भाग्य जग जाएगा।।
- शेरोवाली अम्बे भवानी तेरे नाम को जपते सारे प्राणी लिरिक्स
- मैं हूँ तेरी बेटी मैया हर पल गले लगाती हो लिरिक्स
- मैया को नाम अनमोल बोलो जय माता की भजन लिरिक्स
- क्या करे इन हाथों का इतने इतने हाथ भजन लिरिक्स