Punjabi songs lyrics.
Koi Aur Hai Song Lyrics Description From Album- Ankit Tiwari
Lyrics Title: Koi Aur Hai
Singers: Ankit Tiwari
Lyrics: Aniket Shukla
Music: Aniket Shukla
Music Company: Voilà! Digi.
कोई और है Koi Aur Hai Song Lyrics In Hindi:
दर्द वो सारा तेरा है जो
ज़ख्मों पे मेरे ठहरा है
साथ में होके भी साथ नहीं
शायद है मुझमें ही कोई कमी
छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके
आँसू जो बहते तुमसे छुपाते
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
क्यूँ रूह मेरा इनाम है
जिस्म दुसरे के नाम है
तुझपे लगाया मैंने ये इल्ज़ाम है
ये हमारा तुम्हारा जो है राबता
ये क्यूँ ना मुकम्मल तुझे ही पता
छुप छुप के रोते हैं रातों में जाके
आँसू जो बहते तुमसे छुपाते
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
कोई और है
क्या मैं नहीं हूँ तेरा
कोई और है
क्यूँ अब नहीं तू मेरा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Koi Aur Hai: