collection of Punjabi songs lyrics.
Kaise Juda Rahein Song Lyrics Description From Album- Stebin Ben
Lyrics Title: Kaise Juda Rahein
Singers: Stebin Ben, Sonna Rele
Lyrics: Kunaal Vermaa, Sonna Rele
Music: Prem, Hardeep
Music Company: Sony Music India.
कैसे जुदा रहें Kaise Juda Rahein Song Lyrics In Hindi:
आओ मेरे साथ में
धीरे धीरे ज़िन्दगी सजाये
तू रहे पास में
आगे जाने तेरी मेरी राहें
इक पल कभी मैं
तुझ बिन जियूं ना
कसम तेरी मुझे
हर कदम तू हम कदम
रहे मेरे सामने
हर कदम तू हम कदम
रहे मेरे सामने
तू दिल बनके रहता है
रग रग में बहता है
मैं तेरा आज से
ना रुके ना थामें
इश्क की ये दिलनशी हवाएं
तू रहे जो राहों में
ठहरना जो कहीं ना चाहे
हर कदम तू हम कदम
रहे मेरे सामने
हर कदम तू हम कदम
रहे मेरे सामने
हर कदम तू हम कदम
रहे मेरे सामने
हर कदम तू हम कदम
रहे मेरे सामने
तू पागल सी खुशबू है
मुझ में जो आरजू है
आ छूके देख ले
यूँ दो दिल है इक रूह हिया
तू मैं हूँ मैं तू है
कैसे जुदा रहें
कैसे जुदा रहें
कैसे जुदा रहें
Other Song Lyrics
Official Music Video of Kaise Juda Rahein: