Kaisi Hai Yeh Udaasi Song Lyrics Description From Movies- Karthik Calling Karthik
Lyrics Title: Kaisi Hai Yeh Udaasi
Movies: Karthik Calling Karthik
Singers: Kailash Kher, Sukanya Purkayastha
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Company: T-Series.
कैसी है ये उदासी Kaisi Hai Yeh Udaasi Song Lyrics In Hindi:
कैसी है ये उदासी छायी मेरे दिल
कैसी गेहरी है ये तन्हाई मेरे दिल
राहों में यादों की खामोशी बरसे
आँखों में जो ग़म है आंसूं को तरसे
ये बता ये क्यूँ हुआ
बुझ गया क्यूँ हर दिया
कैसी है ये उदासी छायी मेरे दिल
ओ जो भी मिला वो खो गया
तुझको पता हैं
ऐसा ही सदा होता है
जाना ही था वो जो गया
दिल तू अकेला ऐसे क्यूँ भला रोता है
भूले जो हैं तुझको अब उनको भूल जा तू भी
वरना मेरे साथ यादों के ज़ख्म खा तू भी
मान जा ऐ दिल मेरे
भूल जा शिकवे गिले
कैसी है ये उदासी छायी
तू ही बता ऐ दिल मेरे
मैंने तो हमेशा तेरा ही कहा माना है
क्यूँ हैं मुझे ये ग़म घेरे
मुझे उम्र भर क्या बस यहीं सज़ा पाना हैं
सपने बोए मैंने और दर्द मैंने है काटे
गाये गीत मैंने और पाए मैंने सन्नाटे
आरजू नाकाम है
सूनी सी हर शाम है
कैसी है ये उदासी छायी मेरे दिल
कैसी गेहरी है ये तन्हाई
Karthik Calling Karthik Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Kaisi Hai Yeh Udaasi: