मुकेश बागड़ा भजन कैसा करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया भजन लिरिक्स
कैसा करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया- हनुमान भजन – by MUKESH BAGDA
Song : Kaisa Karishma Tune Ye Hanuman Kar Diya
Singer : Mukesh Bagda
Category : Hanuman Bhajan
Producer : Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Sub-Label – Salona Shyam Salona
Label : Yuki
कैसा करिश्मा तूने ये,
हनुमान कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
श्लोक – लाल देह लाली लसे,
अरू धरि लाल लँगूर,
बज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।
कैसा करिश्मा तूने ये,
हनुमान कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
सागर को लांघना तेरा,
लंका को जलाना,
संजीवनी लाना तेरा,
लक्ष्मण को बचाना,
रावण का चूर चूर,
रावण का चूर चूर,
अभिमान कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
कैसा करिश्मा तुने ये,
हनुमान कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
रघुवर पे तेरी भक्ति ने,
ऐसा असर किया,
खुद तो हुए अमर ना,
तुझको अमर किया,
तेरे हवाले सारा ये,
तेरे हवाले सारा ये,
संसार कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
कैसा करिश्मा तुने ये,
हनुमान कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
‘सोनू’ जो सच्चे दिल से,
करता भक्ति राम की
माँगे बिना वो पाता है,
दौलत जहाँन की,
हनुमान ने इस बात को,
हनुमान ने इस बात को,
प्रमाण कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
कैसा करिश्मा तुने ये,
हनुमान कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
कैसा करिश्मा तूने ये,
हनुमान कर दिया,
राम ने कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।।
- ढोल नगाड़ा बाजे शंख घड़ियाल गूंजे भजन लिरिक्स
- रावणा के देश गयो सिया को संदेशो लायो भजन लिरिक्स
- मैं हूँ तेरा नौकर बाबा नौकरी रोज बजाता हूँ भजन लिरिक्स
- देखा ना वीर हनुमान जैसा भजन लिरिक्स
Watch Music Video Bhajan Song :