केवल शीश है खाटू में,
है ये झूठी बात,
मेरी हर खुशी के पीछे,
है श्याम तुम्हारा हाथ,
केवल शीश है खाटू मे,
है ये झूठी बात।।
टूटी फुटी कुटिया को है,
तुने सजाया हाथो से,
खुशी का तिनका चुन चुन करके,
श्याम लगाया हाथो से,
तेरे हाथो के चलते,
तेरे हाथो के चलते,
है घर मेरा आबाद,
केवल शीश है खाटू मे,
है ये झूठी बात।।
हाथ है तेरा सर पे बाबा,
ये ऐहसास होता है,
सर पे जब तु अंगुली फिराये,
ये विश्वास होता है,
मेरा हाथ पकड के बाबा,
मेरा हाथ पकड के बाबा,
चलता तु मेरे साथ,
केवल शीश है खाटू मे,
है ये झूठी बात।।
हाथ मे लेकर मोरछडी वो,
चमत्कार दिखलाया है,
लगा के झाडा मोरछडी का,
मुर्दे को भी नचाया है,
बाबा तेरे हाथ के जैसा,
बाबा तेरे हाथ के जैसा,
नही हाथ कोई है आज,
केवल शीश है खाटू मे,
है ये झूठी बात।।
जब भी ठोकर खाया बाबा,
जब भी लडखडाया मै,
बनवारी लगा जोर का धक्का,
फिर भी गिर ना पाया मै,
तेरे हाथो का सहारा,
तेरे हाथो का सहारा,
है बाबा मुझको ज्ञात,
केवल शीश है खाटू मे,
है ये झूठी बात।।
केवल शीश है खाटू में,
है ये झूठी बात,
मेरी हर खुशी के पीछे,
है श्याम तुम्हारा हाथ,
केवल शीश है खाटू मे,
है ये झूठी बात।।
- कन्हैया नहीं जाना की जी ना लगे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सावन की ऋतू झूलों की बहार है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आज भरया दरबार में बाबा थाने यो ही कहणो है कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी एक निगाह पर मैं वारि वारि जाऊं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दीवानी मैं तो तेरी हो गयी श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कई दिन पाछे खुल्यो थारो दरबार श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी श्याम से अर्जी है ये दुनिया फर्जी है कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐ श्याम तेरे हम जबसे दीवाने हो गए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जबसे खाटू हुआ आना जाना मिल गया मुझको मेरा ठिकाना
- कृपा करो मेरे श्याम द्वारे खोल दो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू के मंदिर में बैठा देव निराला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हर घड़ी सुमिरन तुम्हारा मेरे इन होठों पे हैं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स